अजमेर आईकॉनस् 2019 में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

अजमेर, 21 दिसम्बर। जी राजस्थान द्वारा शनिवार को अजमेर आईकॉनस् 2019 के तहत प्रतिभाओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को शॉल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री दीपक उत्प्रेती थे। उन्होंने कहा कि आज कल्चर का सम्मान कर उसे आत्मसात करने का समय है। जिन्दगी से कल्चर हटा दिया जाए तो जिन्दगी नीरस हो जाती है।  कलाकारों को प्रोत्साहन देकर संस्कृति को इस कार्यक्रम के माध्यम से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।


इस मौके पर प्रारम्भ में जी राजस्थान के सीईओ श्री पुरूषोतम वैष्णव ने सभी का स्वागत करते हुए जी राजस्थान की इस पहल के उद्ेश्याें की जानकारी दी। समारोह में सेंट आर्टिस्ट श्री अजय रावतकत्थक नृत्यांगना स्मीता भार्गवपर्यावरण प्रेमी श्री मनोजसांखलासाहित्यकार श्री एन.के.भाभड़ाचित्रकार श्री राम जायसवालपैरा क्रिकेटर श्री शक्ति सिंह राजियावासनगाड़ा वादक श्री नाथू सोलंकीचिकित्सक डॉ. नीरज गुप्तासाहित्यकार श्री चन्द्रप्रकाश देवललेखक नाटककार श्री बद्रीप्रसाद पंचोलीशिक्षा विध श्री नागेन्द्र सिंहपक्षी प्रेमी श्री महेन्द्र विक्रम सिंहगायककार श्री आनन्द वेद्ययोग साधक अमानिका एवं मनीषखेल प्रशासक श्री धनराज चौधरी को सम्मानित किया गया। स्वयंसेवी संस्थाओं में जीव सेवा समिति के डॉ. जगदीश बच्चानीसेवा भारती के श्री मोहन सिंह यादव एवं भारत विकास परिषद के प्रतिनिधि को भी सम्मानित किया गया। अन्त में आभार श्री देवेन्द्र पाठक ने किया।इस मौके पर सांसद श्री भागीरथ चौधरीविधायक श्री सुरेश टांकश्री वासुदेव देवनानीपूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेतीश्री रामनारायण गुर्जरडेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरीअतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सुरेश सिंधीनगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक