छत्तीसगढ़ में एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

                                                                               


दंतेवाड़ा, जेएनएन। छत्तीसगढ़ में एक माह पहले किरंदुल के एनएमडीसी नए स्क्रीन प्लांट में वाहनों को आग लगाकर क्षति पहुंचाने वाले तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी हो गई है। इनमें एक नक्सली एक लाख रुपये का इनामी है। आगजनी के अलावा इनके अन्य नक्सली वारदात में शामिल होने की बात कही जा रही है।


दंतेवाड़ा जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किरंदुल थाना क्षेत्र के मड़कामीरास व कुटरेम के जंगल में नक्सली हैं। इसके बाद थाना बल के साथ डीआरजी (डिस्ट्रक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम चोलनार, मड़कामीरास, कुटरेम, हिरोली और समलवार की ओर रवाना की गई थी। इस दौरान कुटरेम-मड़कामीरास के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग जवानों को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। किरंदुल लाकर पूछताछ में इनमें से एक जनमिलिशिया सदस्य और दो नक्सलियों की ग्राम कमेटी के अध्यक्ष निकले। गिरफ्तार नक्सलियों के नाम हिड़मा उर्फ सावरकर पुत्र लक्खो मरकाम (28), कमलेश उर्फ मोटू पुत्र दुला मरकाम (26) हैं। दोनों नक्सलियों के ग्राम कमेटी अध्यक्ष हैं, जबकि तीसरा नक्सली जनमिलिशिया सदस्य हिरमा उर्फ बच्चू पुत्र हुर्रा मरकाम (27) है।इनमें से हिड़मा के पास से दो किलोग्राम वजन आइइडी बरामद किया गया है। इन्होंने पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से नक्सलियों के लिए रेकी करने के साथ भोजन और बैठक की व्यवस्था करते आ रहे हैं। साथ ही बताया कि 24 नवंबर को किरंदुल थाना क्षेत्र के नए स्क्रीन प्लांट में लगे वाहनों को आग लगाकर क्षति पहुंचाई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने नक्सलियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार