नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री आमित शाह को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह पर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
क्या कहा अधीर रंजन चौधरी ने? अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'मोदी जी ने जो बात कही उससे ऐसा लग रहा है जैसे कि उन्होंने NRC के बारे में कभी नहीं सुना है, लेकिन उनके गृह मंत्री ने संसद में कहा था कि NRC पूरे देश में लागू किया जाएगा... ये रामू और श्यामू क्या कहते हैं, क्या नहीं कहते हैं इसपर हमको ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि ये लोगों को गुमराह करने के मास्टर हैं।'
पहले भी दिया है विवादित बयान
बता दें कि पहले भी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बता दिया था। एनआरसी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान सबके लिए है। ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। अमित शाह जी, नरेंद्र मोदी जी आप खुद बाहरी हैं। घर आपका गुजरात है, आ गए दिल्ली। वैध-अवैध बाद में पता चलेगा।'
निर्मला सीतरमण पर दिए बयान पर माफी
अधीर रंजन चौधरी वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण को लेकर भी संसद में विवादित बयान दे चुके हैं। उन्हों ने निर्मला सीतरमण को निर्बला कहा था। हालांकि बयान पर हंगामें के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी। उन्होंने टैक्स पर चर्चा के दौरान कहा था, 'आपके लिए सम्मान तो बहुत है, लेकिन कभी-कभी सोचता हूं कि आपको निर्मला सीतारमण की जगह निर्बला सीतारमण कहनाठीक होगा कि नहीं। आप मंत्री पद पर तो हैं, लेकिन जो आपके मन में जो है वो कह भी पाती हैं या नहीं।