अजमेर, 13 दिसम्बर। आधुनिक कृषि की नवीनतम तकनीकी कृषकों को उपलब्ध करवाने के लिए 17 दिसम्बर मंगलवार को जयपुर में राज्य स्तरीय किसाने मेले का आयोजन होगा। जिसका सजीव प्रसारण वैब कास्टिंग के माध्यम से होगा।
उप निदेशक कृषि विस्तार श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि यह प्रसारण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जिला स्तर पर स्थापित जन सूचना केन्द्र, डिजीटल वीडियो वॉल तथा ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के माध्यम से होगा