महर्षि दयानन्द निर्वाण स्मारक न्यास कं तत्वाधान
में व्यास भवन भिनाय कोठी अजमेर में दो दिवसीय मानव निर्माण शिविर का आयोजन किया गया है । जिसमें शिविरार्थियों को भारतीय संस्कृति कं साथ ही स्वस्थ कैसे रहे का प्रशिक्षण दिया जायेगा । शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थी को प्रात: 8.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक शिविर स्थल पर रहना होगा। शिविर में आर्य समाज कं विद्वान पं. रामस्वरूप जी, आचार्य गौविन्द सिंह जी, पं. नवीन जी मिश्र, सुलेख जी आर्य पानीपत, दिल्ली विश्वविद्यालय कं आचार्य जितेन्द्र जी आदि अपनी सेवायें देंगे । शिविर में किसी प्रकार कोई शुल्क नही लिया जायेगा। शिविर 28 व 29 दिसम्बर को होगा जिसका शुभारम्भ सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एमएलअग्रवाल करेंगे !
मानव निर्माण शिविर 28 व 29 को अजमेर में