योग प्रतियोगिता में एमडीएस का परचम
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग में आज प्रातः 10:30 बजे अंतर महाविद्यालय योग( पुरुष/ महिला) प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर कुलसचिव संजय माथुर व क्रीड़ा सचिव डॉ रेनू पूनिया ने किया।
आयोजन सचिव डॉ लारा शर्मा ने बताया कि पुरुष वर्ग में 7 टीमों ने महिला वर्ग में 5 टीमों ने भाग लिया। कुचामन कॉलेज, कुचामन सिटी ,एसपी मिर्धा राजकीय महाविद्यालय ,नागौर, संतोष महाविद्यालय, रियाबड़ी ,सैंट विलफ्रेड कॉलेज, अजमेर, डीएवी कॉलेज ,अजमेर ,वर्धमान महाविद्यालय, ब्यावर, सोफिया गर्ल्स महाविद्यालय ,अजमेर व महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की चेयरमैन डॉ असेम जयंती देवी ने बताया कि पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम स्थान महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। पुरुष वर्ग में द्वितीय स्थान कुचामन कॉलेज, कुचामन सिटी को महिला वर्ग में द्वितीय स्थान सोफिया गर्ल्स पीजी कॉलेज, अजमेर को प्राप्त हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने कहा कि योग जीवन का महत्वपूर्ण विज्ञान है इसे दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाकर शारीरिक मानसिक व बौद्धिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है और अभ्यास के माध्यम से जीवन की पूर्णता को प्राप्त किया जा सकता है सोफिया गर्ल्स महाविद्यालय से श्रीमती मधुमिता हुसैन विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर के रूप में डॉ स्वतंत्र शर्मा विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।