धौनी इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार भारत की तरफ से खेले थे। ...
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को उनके फैंस एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं। आईसीसी विश्व कप के बाद धौनी टीम इंडिया की तरफ से किसी भी मैच में नहीं खेले हैं। धौनी इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार भारत की तरफ से खेले थे।
सोमवार (23 दिसंबर) को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का एलान किया गया। इस टीम धौनी का नाम नहीं था। पूर्व कप्तान ने खुद कहा था कि जनवरी में वह वापसी कर सकते हैं तो फिर धौनी का नाम सीरीज के लिए चुनी गई टीम में क्यों नहीं है। धौनी ने कहा था, जनवरी तक मत पूछो नवंबर के आखिर में जब महेंद्र सिंह धौनी से उनकी वापसी पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, "जनवरी तक मत पूछना"। इस बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जनवरी में धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी कर सकते हैं। लेकिन 23 दिसंबर को चुनी गई टीम में धौनी का नाम नहीं था। भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा जनवरी में अब कोई सीरीज नहीं खेलना है। न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम जाएगी और फिर मार्च में घर पर साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी।