अजमेर मशहूर संगीतकार और पार्श्व गायक ए.आर. रहमान ने रविवार रात सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जियारत की उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर मखमल की चादर और अकीदत के फूल पेश कर कामयाबी की मन्नत मांगी।
" alt="" aria-hidden="true" />
एआर रहमान रात करीब 9 बजे जियारत को पहुंचे। प्रशंसकों की भीड़ से बचाने के लिए उन्हें दरगाह के सोलहखंभा गेट से परिसर में लाया गया दरगाह में प्रवेश करते ही प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया वे शाहजहांनी मस्जिद दालान होते हुए आस्ताना शरीफ पहुंचे
आस्ताना शरीफ में उन्होंने गरीब नवाज की मजार पर अकीदत का नजराना पेश किया खादिम सैयद मुशीर चिश्ती व सैयद फरहान चिश्ती ने जियारत कराई.
" alt="" aria-hidden="true" />