पंचायतराज आम चुनाव- 2020 निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए जुट जाएं अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली चुनाव की तैयारियों संबंधी बैठक

पंचायतराज आम चुनाव- 2020


निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए जुट जाएं अधिकारी


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली चुनाव की तैयारियों संबंधी बैठक                                                                                


अजमेर, 28 दिसम्बर। उप जिला  निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि जिले के अधिकारी आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज चुनाव के लिए जुट जाएं। जिले में तीन चरणों में होने वाले चुनाव को निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराना है।


     उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पंचायतीराज चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए समय काफी कम हैऎेसे में इनके लिए हमें वृहद स्तर पर तैयारियों में जुटना होगा।


     उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड पंचों व सरपंचों के चुनाव में बहुत सारे अभ्यर्थी होते है ऎसे में माइक्रो लेवल पर निगरानी रखनी होगी। निर्वाचन संबंधी कार्याेंचुनाव से संबंधित सामग्री क्रय करनाकानून एवं शांति व्यवस्थाएरिया व जोनल मजिस्ट्रेटों के क्षेत्रों का निर्धारणनियुक्ति एवं प्रशिक्षणमतदान एवं मतगणना दलों का गठनएवीएम को तैयार करनेस्ट्रांग रूम तैयार करनेमतपत्र छपाईवाहनों का अधिग्रहणअन्य व्यवस्थाओं संबंधी टेन्डर प्रक्रिया समय पर करने के लिए प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी तुरन्त शुरू कर दें। वे अपने जिम्मे का कार्य समयबद्धता के साथ संपादित करें।


      उन्होंने बताया कि जिले में तीन चरणों में चुनाव होंगे। प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी कोद्वितीय चरण का 22 जनवरी को तथा तृतीय चरण का मतदात 29 जनवरी को होगा। प्रथम चरण में पीसांगन पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के 264 वार्डोंभिनाय की 25 ग्राम पंचायतों के 271 वार्डोंजवाजा की 46 ग्राम पंचायतों के 396 वार्डों तथा अजमेर ग्रामीण की 30 ग्राम पंचायतों के 332 वार्डों में चुनाव होंगे। इसी प्रकार द्वितीय चरण में श्रीनगर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों के 273 वार्डोंअरांई की 22 ग्राम पंचायतों के 232 वार्डोंमसूदा पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों के 386 वार्डों में निर्वाचन होगा। तृतीय चरण में किशनगढ़ पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों के 365 वार्डों में चुनाव होंगे।


     बैठक में मतदान दलाें को प्रशिक्षण के लिए 4 से 6 जनवरी की तिथि तय की गयी। साथ ही मतदान दलों की रवानगी पॉलोटेक्निक कॉलेज से की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त व्यवस्थायें माकूल हो तथा समय पर पूर्ण की जायें। उन्होंने कहा कि जिन प्रकोष्ठों में कार्मिक लगाये गये है उसकी सूची एनआईसी में तत्काल उपलब्ध करायें ताकि कार्मिकों की दोहरी ड्यूटी नहीं लगें।


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक