राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित

अजमेर/ब्यावर, 14 दिसम्ब्र।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के र्निदेशानुसार शनिवार को ब्यावर स्थित समस्त न्यायालयों में चर्तुथ राष्टींय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 293 प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, ब्यावर श्रीमती प्रेम राजेश ने कुल 69 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में किया। इन निस्तारित प्रकरणों में मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 34 प्रकरणों में पीड़ितों के पक्ष में एक करोड 39 लाख 90 हजार रूपये के अर्वाड पारित किये गये।


     अति. मुख्य न्यायिक मजिस्टेंट श्रीमती ममता सैनी ने 56, अति. मुख्य न्यायिक मजि. संख्या-1 श्रीमती उत्तमा माथुर ने 89, न्यायिक मजिस्टेट सुश्री मनीषा अग्रवाल ने 25, न्यायिक मजिस्टेट सं. 1 सुश्री श्वेता परमार ने 28, न्यायिक मजिस्टेट सं. 2 श्रीमती अभीप्सा चारण ने 26 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामें के आधार पर किया।


     राष्टींय लोक अदालत में प्रकरणों के आपसी राजीनामा के आधार पर निस्तारण में ब्यावर बार संघ अध्यक्ष अधिवक्ता श्री भूपेन्द्र सिंह तोमर, सचिव ऋषिराज चैहान, बालकिशन गोठवाल, ताराचन्द शिवनानी, ललित सटाक, मुकेश दवे, गणपतराज भण्डारी, सोहनलाल र्शमा, बलवंत सिंह चैहान, जयप्रकाश जांगिड, एल.के. व्यास, टीकमसिंह चैहान, सिकंदर अली, सुश्री संतोष अग्रवाल, रघुवीरसिंह शेखावत, भरत सांखला, नरेन्द्र र्शमा, शेलेन्द्र गण्डेर एवं अन्य समस्त अधिवक्तागण का विशेष योगदान रहा।


     राष्टींय लोक अदालत में सहयोग करने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रेम राजेश ने विभिन्न बीमा कम्पनी के अधिकारीगण, बैंक अधिकारीगण तथा बार संघ के समस्त सदस्यगण तथा आमजन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


 


 


 


 


 


 


 


 


 





 


 


 


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार