अजमेर, 14 दिसम्ब्र। सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च संस्था (सीएफएआर) के सहयोग से संचालित 'सहाय' एकल खिडकी द्वारा सामाजिक सुरक्षा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, उपयोगिता, प्रक्रिया, सेवा प्रदाता की जिम्मेदारी, महत्वता, पात्रता, अपात्रता, गुणवत्ता, शिकायत निवारण प्रक्रिया को अंको द्वारा रेटिंग द्वारा आकलन करने के उद्धेश्य से समुदाय स्तरीय गतिविधि वार्ड संख्या 5, 6, 18, 19, 33, और वार्ड 34 में आयोजित की गयी। वार्ड स्तरीय गतिविधि के दौरान समुदायिक महिला कार्यकर्ताओं द्वारा फोकस ग्रुप डिस्कशन एवं लाभार्थियों से बात कर उनके 150 नागरिकों के अनुभव एवं प्रतिक्रिया के आधार पर योजनाओं की उपयुक्तता एवं पात्र लाभार्थियों तक पहुंच का आकलन कर सिटीजन रिपोर्ट कार्ड तैयारी किया गया जिसे सम्बन्धित विभाग व जिम्मेदारी अधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा जिससे वंचित समुदाय, असंगठित क्षेत्र के लोगों और पात्र व्यक्तियों तक सामाजिक सुरक्षा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाया जा सके।