अजमेर। नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी के विरोध में जुमे की नमाज के बाद अजमेर और आस पास के मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग बिल के विरोध में सड़कों पर उतरे। इससे पहले हाथों पर काली पट्टी बांध कर नमाज अदा की गई बाद में सभी मुस्लिम दरगाह से लेकर कलेक्ट्रेट तक जुलुस के रूप में पहुंचे। रैली में करीब 50 हजार लोग शामिल हुए। लोग बांहों पर काली पट्टी बांधकर चले। ज्यादातर तिरंगा थाम हुए थे।
शांति मार्च में शामिल लोग अंदर कोट पर एकत्र हुए। हाथों में तिरंगा थामे व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोग जुलूस के रूप में निकले। जुलूस में लोगों ने संविधान जिंदाबाद, भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद के नारे लगाए वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में नारे भी लगाए।
जुलूस दरगाह निजाम गेट, दरगाह बाजार, धान मंडी, दिल्ली गेट, गंज, डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल होते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचा। यहां कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। शहर काजी तौसिफ अहमद सिद्दीकी ने बताया कि यह काला कानून धार्मिक आधार पर देश को तोड़ने वाला है। उन्होंने इसे संविधान के आर्टिकल 14 का सीधा उल्लंघन बताया।
जुलुस में उलेमा , मुफ़्ती मोहम्मद बशीर उल कादरी, सैयदजादगान सदर मोईन हुसैन चिश्ती , मुसब्बिर हुसैन, ाले बदर चिश्ती , अंजुमन शेखजादगान सदर शेखजादा अब्दुल जर्रार चिश्ती , सैयद गुलाम मुस्तफा, सरवाड़ दरगाह के मुतवल्ली , हाजी मुहम्मद युसूफ, मौलाना मोईनुद्दीन रिजवी, मौलाना अयूब कासमी , अंदर कोटियान पंचायत सदर मंसूर खान, अब्बासी समाज के सदर हाजी शकील अब्बासी , तारागढ़ पंचायत खुद्दाम के सदर सैयद मियां अहमद, राष्ट्रिय मुस्लिम मोर्चा के सदर रियाद अहमद मंसूरी, मुख़्तार अहमद नवाब , दरगाह तारागढ़ इंतजामिया के सदर हाजी मोहम्मद यूनुस , सैयद गुलाम किबरिया , पूर्व सचिव सर्वर चिश्ती, राजस्थान चीता मेहरात (काठात ) महासभा के अध्यक्ष मोहम्मद सिकंदर चीता , उपाध्यक्ष पांचू काठात , सचिव शहाबुददीन काठात , कोषाध्यक्ष मुंशी काठात सहित समाज के लोग शामिल थे इसके आलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती , पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह रलावता , महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान, शैलेन्द्र अग्रवाल कैलाश झालीवाल मौजूद थे.
जुलुस को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमान संभाल रखी थी सीओ नार्थ डॉ प्रियंका रघुवंशी , सीओ हर्षवर्धन , दरगाह थाना प्रभारी हेमराज, सिविल लाइन थाना प्रभारी डॉ रविश , सहित अनेक अधिकारी और पुलिस कर्मी जुलुस निकलने के रास्तों पर व्यवस्था संभाले हुए थे।