सीकर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 6 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. सभी नकली नोट 200 और 500 रुपए की नई करेंसी वाले हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच मे जुटी है.
आरोपियों के पास से 200 और 500 रुपए के जाली नोट बरामद
मामले की जानकारी देते हुए जयपुर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने बताया की आरोपियों के पास से 200 और 500 रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दो मोटर साइकिल सवार के पास नकली नोट हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर जब बाइक सवार की तलाशी ली थी उनके पास से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए हैं. पुलिस ने कार्रवाई हुए आरोपी श्यामलाल और अशोक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कार्रवाई हुए आरोपी श्यामलाल और अशोक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो और आरोपियों मनीष स्वामी और शिप्रापथ को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.