वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय एमए एवं एमएससी की प्रायोगिक परीक्षा 21 से

अजमेर, 17 दिसम्बर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के क्षेत्रीय केन्द्र अजमेर पर एमए एवं एमएससी भूगोल तथा एमएमसी वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं भौतिक विज्ञान विषयों में जनवरी 2019 में पंजीकृत एवं अजमेर परीक्षा केन्द्र का चयन करने वाले विश्वविद्यालय के नियमित एवं डिफाल्टर विद्यार्थियों जिन्होंने सम्पर्क शिविर में 75 प्रतिशत उपस्थिति दी है उनकी प्रायोगिक परीक्षा 21 एवं 23 दिसम्बर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में आयोजित होगी। विद्यार्थी इस क्रम में संबंधित विषय के विभागाध्यक्ष से सम्पर्क करें।


उक्त जानकारी क्षेत्रीय केन्द्र निदेशक डॉ. जे.के.शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय गुर्जर मौहल्ला पहाड़गंज से सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के नेहरू भवन परिसर के पास स्थानान्तरित कर दिया गया है।


 


सामाजिक सुरक्षा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
    अजमेर, 17 दिसम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर एवं सेन्टर फॉर एडवोकेसी एण्ड रिसर्च संस्था (सीएफएआर) के सहयोग से संचालित 'सहायएकल खिडकी के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक सुरक्षा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीआवेदन प्रक्रियाउपयोगिताप्रक्रियासेवा प्रदाता की जिम्मेदारीमहत्वतापात्रताअपात्रतागुणवत्ताशिकायत निवारण प्रक्रिया को समझने के उद्धेश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


     कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं जन कल्याणकारी योजनाआें का पात्र लार्भाथियों तक पहुंच व आवेदन में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई जिसमें सामुदायिक महिला कार्यकर्ताओं द्वारा समुदाय को योजना का लाभ दिलाने में आ रही चुनौतियों एवं समस्याओं को विभागीय अधिकारियों के साथ साझा किया। कार्यशाला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नोडल अधिकारी श्री पंकज, श्री सुमेर सिंह, श्री सतवीर ने महिलाओं द्वारा साझा की गई समस्याओं एवं चुनौतियों त्वरित हल बताया तथा समाधान हेतु पूर्ण विभागीय सहयोग का आश्वासन दिया।


     कार्यशाला के दौरान सहाय एकल खिडकी एवं समुदाय महिला कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक सुरक्षा एवं न कल्याणकारी योजनाओं को अंको द्वारा रेटिंग कर 200 नागरिकों के अनुभव एवं प्रतिक्रिया के आधार पर योजनाओं की उपयुक्तता एवं पात्र लार्भाथियों तक पहुंच का आकलन कर सिटीजन रिपोर्ट कार्ड तैयारी किया गया जिसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिम्मेदारी अधिकारियों को दिया गया। ताकि वंचित समुदाय, असंगठित क्षेत्र के लोगों और पात्र व्यक्तियों तक सामाजिक सुरक्षा एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाया जा सके।


     कार्यशाला में पत्रकार श्री विनीत लोहिया, सहाय एकल खिडकी कार्यकर्ता समुदाय महिला कार्यकर्ता , हेल्प डेस्क कार्यकर्ता  महिला आरोग्य समिति सदस्य, आशा सहयोगिनी उपस्थित है।






 


 


 


 









  

  

Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक