अजमेर। नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित बस का कन्डक्टर असंतुलित होकर अपनी ही बस के टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दौराई से फाईसागर मार्ग पर चलने वाली अजमेर नगर निगम द्वारा संचालित बस संख्या आर जे 01 - पी ऐ - 5383 बाटा तिराहे से कैसर गंज पुलिस चौकी रोड की तरफ मुड रही थी तभी अपनी ही बस के गेट पर खड़ा कंडक्टर असंतुलित होकर निचे गिर गया और बस का टायर उसके सर पर चढ़ने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।
" alt="" aria-hidden="true" />
बस के ड्राइवर एवं वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे जे एल एन हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।
" alt="" aria-hidden="true" />
गौतलब है की स्टेशन रोड पर एलीवेटेड पुल के काम के चलते अभी सारा ट्रैफिक बाटा तिराहे से कैसरगंज होते हुए पड़ाव एवं मदारगेट की तंग गलियों से डाइवर्ट किया जाने की वजह से ट्रैफिक का दबाव बोहोत बढ़ गया है।