अटल टिंकरिंग लैब का भव्य शुभारम्भ 24 को सैन्ट्रल एकेडमी स्कूल में

अजमेर। सैन्ट्रल एकेडमी सी. सै. स्कूल प्रगति नगर कोटड़ा अजमेर में  अटल टिकरिंग लैब का उद्घाटन समारोह  24 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे मुख्य अतिथि नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के प्रोजेक्टर डायरेक्टर  डॉ. उन्नत प्रसाद पंडित के कर कमलों से होगा


अटल टिंकरिंग लैब का भव्य शुभारम्भ के अवसरपर विशिष्ट अतिथि सी.बी.एस.सी. क्षेत्रीय अधिकारी श्रीमती पूनम रानी व विशेष अतिथि आरजेएस मजिस्ट्रेट एवं स्पेशल नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट कोर्ट अजमेर  परीणय जोशी होंगे।  


" alt="" aria-hidden="true" />


 अटल इनोवेशन मिशन के अन्तर्गत पूरे भारत मे लगभग 8500 विद्यालयों में राजस्थान के अजमेर जिले के विद्यालय सैन्ट्रल एकेडमी को यह सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि विज्ञान व मैथ्स के क्षेत्र में खुद की प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न स्तरों  (स्टेम) विज्ञान, तकनीक, इलेक्ट्रॉनिवस व गणित में भाग लेगे व इसके तहत सैन्ट्रल एकेडमी के विद्यार्थियों ने क्षेत्रिय स्तर पर भाग लिया। जिसमें दो टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया। आने वाले वर्षों में सैन्ट्रल एकेडमी का प्रयास रहेगा कि कक्षा 6 से कक्षा 12वीं के प्रत्येक विद्यार्थी इसमें भाग ले तथा वैज्ञानिक व तकनीकी क्षेत्र में नई खोज कर जिले एवं राष्ट्र का नाम रोशन करे।


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक