अजमेर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह पटेल मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा एवं सूचना व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने पढ़कर सुनाया वहीं जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं तथा कार्य करने वाले 96 जनों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह -2020 चिकित्सा एवं जन सम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 96 जनों का सम्मान