अजमेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अजमेर के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गांधी भवन चौराहे पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।
दीपक सिंह राठौड़ ने बताया की वर्तमान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में 106 बच्चों की मृत्यु अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण है उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के शर्मनाक बयान "प्रदेश में पहले भी ऐसे मौतें होती रही है और बच्चों की मौतें होती रहती है "
" alt="" aria-hidden="true" />
उन्होंने कहा की इस तरह के शर्मनाक बयान देते हुए प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हुई है उनको सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष डॉक्टर प्रियशील हाड़ा ने बताया कि कांग्रेस सरकार 1 साल से हर मोर्चे पर विफल रही है किसान का कर्जा माफी मामला, बेरोजगारी भत्ते का मामला, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था हो जिसमें महिलाओं पर बढ़ते हुए रेप के मामले उत्पीड़न और शोषण के मामले और वर्तमान में जेके लोन अस्पताल में बच्चों की बढ़ती हुई मौतों का मामला, सभी में सरकार पूरी तरह से विफल रही है , चिकित्सा मंत्री का चिकित्सा विभाग पर नियंत्रण नहीं है और वह जयपुर में बैठे-बैठे व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं ,बच्चों के परिवारों से मिलकर संवेदना जाहिर करने तक की उनको फुर्सत नहीं है
" alt="" aria-hidden="true" />
उन्होंने कहा की पूरा अस्पताल खुद बीमार है अस्पताल में खिड़कियां नहीं है खिड़कियां है तो उन पर पर्दे नहीं है 40 से 50 के बीच में बेड की कमी है नर्सिंग स्टाफ कम है, एनआईसीयू में संक्रमण पूरी तरह से फैला हुआ है ,ऑक्सीजन पाइप लाइन नहीं है,
इन मौतों के दौरान रघु शर्मा का विदेश घूमना बड़ा शर्मनाक है
उन्होंने प्रियंका वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा की प्रियंका वाड्रा को यूपी में हुई घटना में जाकर मिलने की फुर्सत तो है पर राजस्थान में कोटा में जिन परिवारों के बच्चों की मौत हुई है उनके घर जाकर संवेदना प्रकट करने का समय उनके पास नहीं है
सद्बुद्धि यज्ञ के दौरान रविंद्र जसोरिया ,रंजन शर्मा ,शिवदत्त पाराशर , अनीश मोयल , मुकेश खींची, संकेत वर्मा, अंकित गुर्जर, पुनीत लोंगानी, ईश्वर सिंह, राजू कुमावत, मनोज मुलानी, ऋषि मंगलानी ,सुरेंद्र सिंह, , राजवीर कुमावत, मोहन ,संजय नोगिया,सलीम, सर्वेश शास्त्री, महेंद्र पटेल, अमन गुर्जर,नवनीत, रवि सोनी, विशाल, खुशीराम, जितेंद्र चौधरी, योगेंद्र,सागर,सूरज, राजू गुर्जर आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।