अजमेर, 13 जनवरी। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण 16 जनवरी, 21 जनवरी , 28 जनवरी, 2020 को प्रातः 8 बजे से राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज, अजमेर में दिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान करेंगे। मतदान दलों के प्रशिक्षण मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करने एवं मतदान दलों के रवानगी स्थल पर समस्त प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रभारी सुश्री चिन्मयी गोपाल आयुक्त नगर निगम अजमेर एवं सहप्रभारी श्री अशोक कुमार मीणा उपायुक्त प्रशासन नगर निगम अजमेर को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का कार्यक्रम चरणवार निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में पीसांगन, जवाजा, भिनाय एवं श्रीनगर (आंशिक) के मतदान दलों का प्रशिक्षण गुरूवार 16 जनवरी को होगा। द्वितीय चरण के लिए मंगलवार 21 जनवरी को श्रीनगर ( आंशिक), अरांई एवं मसूदा तथा तृतीय चरण के लिए मंगलवार 28 जनवरी को किशनगढ़ के मतदान दलों के प्रशिक्षण होंगे।