नानकाना साहब गुरुद्वारे पर हुए पथराव के विरोध में सिख समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका

पाकिस्तान स्थित नानकाना साहब गुरुद्वारे पर हुये पथराव के विरोध में सिख समुदाय ने फूंका पाकिस्तान का पुतला, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, घटना को बताया निंदनीय...



 अजमेर।   पाकिस्तान के नानकाना साहब गुरुद्वारे पर हुए पथराव के विरोध में अजमेर में आज सिख समुदाय के लोगों ने अजमेर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया ओर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका...


" alt="" aria-hidden="true" />



 पाकिस्तान मुर्दाबाद  और  इमरान खान हाय हाय के नारों के साथ आज अजमेर में सिख समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका । पाकिस्तान स्थित नानकाना साहब गुरुद्वारा पर हुए पथराव के विरोध में जहां देशभर के सिख समुदायों में विरोध है तो वहीं आज अजमेर में भी राजस्थान पंजाबी महासभा के नेतृत्व में पंजाबी समुदाय के लोगों ने अजमेर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।


" alt="" aria-hidden="true" />


ज्ञापन देने पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश टण्डन ने बताया कि पाकिस्तान में जो घटना हुई है उसको लेकर दुनिया भर के सिख समुदाय के लोगों में रोष है । आज पाकिस्तान में रहने वाले सिख समुदाय के लोग दहशत में हैं, 3 दिनों से गुरुद्वारे में कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं हुए हैं । एक ओर जहां पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर खोलकर दोस्ती का नाटक कर रहा है तो वहीं दूसरी और वहां रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के सिखों पर ऊपर हमला कर रहा है । धार्मिक रस्मो को अवरुद्ध कर रहा है साथ ही नाना साहब गुरुद्वारे का नाम बदलने की धमकी दे रहा है जिसको लेकर सिख समुदाय के लोगों ने काफी रोष है और आज इसी को लेकर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सिखों की सुरक्षा की व्यवस्था करने की मांग की ।


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक