द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने पर तीन सहायक मतदान अधिकारियों को नोटिस
अजमेर, 17 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने तीन सहायक मतदान अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहायक मतदान अधिकारी के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनगर के अधीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरवर के प्रयोगशाला सहायक श्री धर्मेन्द्र आर्य, कृषि उपजमण्डी समिति ब्यावर के वरिष्ठ सहायक श्री डालचंद कोली तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सहायक श्री भवानी शंकर शर्मा को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान 16 जनवरी को राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। किन्तु नियुक्ति पत्र प्राप्त करने और समुचित सूचना के उपरान्त भी वे प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए।
उन्होंने बताया कि निर्वाचित कर्तव्य की पालना नहीं करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 134 के प्रावधानुसार संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है, जिसके लिए उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।