अजमेर, 18 जनवरी। पंचायत आम चुनाव, 2020 के प्रथम चरण के तहत आज जिले की पंचायत समिति पीसांगन, भिनाय, जवाजा एवं श्रीनगर (आंशिक) के क्षेत्रों में 102 ग्राम पंचायतों के उप सरपंच पद के लिए निर्विघ्न तथा शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि शनिवार को पंचायत समिति पीसांगन की 24, भिनाय की 25, जवाजा की 46 तथा श्रीनगर की 7 ग्राम पंचायतों पर उप सरपंच पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। ग्रामीणों द्वारा चुन गये वार्ड पंचों ने मतदान के लिए अपने उप सरपंच को चुना। कहीं भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति सामने नहीं आयी है। पूरे जिले में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।