पुरूष नसबंदी अपनाएं हुए 40 से अधिक दम्पत्तियों का सम्मेलन में स्टेज पर बुलाकर सम्मान किया गया। इस दौरान पोस्ट वैडिंग सेरेमनी की तरह उनके फोटो शूट हुए। पति पत्नी ने एक दूसरे को शहनाई की धुन के साथ माला पहना कर अपनी पूरानी यादें ताजा की। भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत महिला ने अपने पति को प्रणाम कर सबकों गद्गद कर दिया। इस दौरान लगातार पुष्प वर्षा होती रही। जिला कलक्टर ने पति को वर की तरह साफा तथा उपवन सरंक्षक श्रीमती सुदीप कौर ने पत्नी को वधु की तरह शॉल ओढ़ाया। दम्पत्तियों ने अपने संस्कारों के अनुसार बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस पोस्ट वैडिंग फोटो शूट के गवाह उनके बच्चे भी बने। सम्मेलन में भाग ले रही आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र से आए दम्पत्तियों के फोटो शूट को अपना व्हाटसएप स्टेटस बनाया।
पोस्ट वैडिंग सेरेमनी की तरह हुए फोटो शूट