राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी पर जन जागरूकता का संदेश

अजमेर, 21 जनवरी। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 24 जनवरी को बालिकाओं के महत्व के प्रति जागरूकता के उदेश्य को लेकर जिला व खण्ड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सोनी ने बताया की निदेशालय के निर्देश पर खण्ड स्तर पर 21 से 23 जनवरी तक राजकीय महाविद्यालय/विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस  कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन व राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् बालिकाओं किशोरियों को स्वच्छता, एनिमिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी मुहैया कराने के लिये परामर्श सत्र का अयोजन किया जाएगा।  बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम पर भी जानकारी प्रदान की जाएगी। खण्ड स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिका जन्म उत्सव मनाया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 24 जनवरी को जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल (चूडी बाजार) अजमेर में बेटी बचाओ पर रंगोली, पोस्टर व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।  साथ ही बालिकाओं किशोरियों को स्वच्छता, एनिमिया सहित व बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम की जानकारी प्रदान की जाएगी। राजकीय महिला चिकित्सालय, अजमेर में प्रातः 10ः30 बजे बालिका जन्म उत्सव मनाया जाएगा।


 


 


 


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार