कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे अजमेर, ख्वाजा गरीब की बारगाह में दी हाजरी, अकीदत के फूल और मखमली चादर की पेश...
" alt="" aria-hidden="true" />
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा आज अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में हाजरी दी और अकीदत के फूल व मखमली चादर पेश कर दुआ मांगी । रॉबर्ट वाड्रा के साथ उनकी पत्नी प्रियंका गांधी के आने का कार्यक्रम था लेकिन वह नही आई । रॉबर्ट वाड्रा को जियारत खादिम गनी गुर्देजी ने जियारत कराई ओर उनकी दस्तारबंदी कर तबर्रुक भेंट किया । वहीं दरगाह जियारत के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह धार्मिक यात्रा के दौरान आज अजमेर दरगाह शरीफ आए हैं और यहां पर उन्हें बहुत सुकून और सभी का प्यार मिला इस पर उन्होंने प्रशंसा जाहिर की, साथ ही वाड्रा ने कहा कि हैदराबाद में जो वेटरनरी डॉक्टर के साथ घटना घटी उसको एक के उनको दुख है कि देश में महिला पर बेटी सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि देशभर में इस घटना को लेकर आम जनता में रोष है । वही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक वाले सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर है कि कोई भी व्यक्ति अचानक घर में घुसकर आता है और फोटो खींचने की जिद करता है ओर यह कहता है कि दुबारा फिर आएंगे, यह सुरक्षा का सवाल है साथ ही सरकार की ओर एक लेवल के हिसाब से सुरक्षा दी जाती है रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि इससे पहले राहुल गांधी की सुरक्षा को घटाना बढ़ाना सरकार के हाथ में होता है ऐसा कोई बिल या विधयेक नहीं है की सुरक्षा में कमी की जाए। व्यक्ति को सुरक्षा की जरूरत है तो उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए ।