शहीद दिवस पर शहीदो की स्मृति में दो मिनिट का मौन रखा

अजमेर, 30 जनवरी।  शहीद दिवस 30 जनवरी गुरूवार को शहीदों की स्मृति में  समस्त विभागों में दो मिनट का मौन रखा गया।


     कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित समस्त कार्यालयोंसंस्थाओं एवं विद्यालयों में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई। कलक्ट्रेट कार्यालय में इस मौके पर जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्माअतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हीरालाल मीणाश्री सुरेश कुमार सिंधी सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


     संभागीय आयुक्त कार्यालय में शहीद दिवस पर संभागीय आयुक्त श्री एल.एन.मीणा ने गांधीजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को याद किया। इस मौके पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री सत्तार खान सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।


     सूचना केन्द्र में भी शहीद दिवस पर समस्त कर्मचारियों ने दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजली दी।


 


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार