श्रद्धा से मनाया गुरु गोबिंद सिंह का 353वां प्रकाश पर्व

" alt="" aria-hidden="true" />जोधपुर। सरदारपुरा शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार में गुरु गोबिन्द सिंह महाराज का 353वां  प्रकाश पर्व  गुरुवार को श्रद्धा से मनाया गया। सुबह के सत्र में गुरु ग्रँथ साहिब पाठ के समक्ष अरदास की गई।  अध्यक्ष मुरली गंगवानी तथा सचिव राम तोलानी ने बताया कि भोग चढ़ाकर केक काटा कर लंगर प्रसादी का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर लक्ष्मणखेतानी, मुरली गंगवानी,राम तोलानी,  महेश खेतानी, रमेश रामनानी, गोपी भाई जनवाणी, दीपक मोहनानी, दौलत धनकानी,  मदन आईदासनी, खुशाल आयानी, अशोक मूलचंदानी, विनोद निहलानी, नरेंद्र बुध्वानी, लक्ष्मण सम्भवानी बाबा शंकर दास, राजेश गंगवानी, नवीन मूलचंदानी,भरत आवतनी, विनोद हिंदुजा, गोपाल बुधवानी, चंदू रामचंदानी, चतरमल, भगत राम भल्ला लखपत धनकानी, बाबा शंकरदास, तीर्थ डोड़वाणी, केडी इसरानी, सोनू बुलचन्दानी, दीपक मोरदानी, गोरधन राजवाणी, घनशयाम आसवानी, योगेश रामनानी, नंदलाल राणे, राम गुरनानी, तेजु मनवानी, भरत पहलवाणी,नरेश भगत, कमलेश कृपलानी, दीपेश तोलानी, जेठानन्द लालवानी, जय कृपलानी आदि ने सेवायें दी।



Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक