सिन्धी संगीत लेडिज क्लब ने केक काटकर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ति मनाई

अजमेर।  सिन्धी संगीत लेडिज क्लब अजमेर के द्वारा लौगिया मौहल्ला में क्लब  सचिव  लता राजवानी के कार्यालय में केक काटकर नेताजी सुभाष  चन्द्र  बोस की जयन्ति मनाई गई। इस अवसर पर सिन्धी संगीत लेडिज क्लब अजमेर अध्यक्ष  काजल जेठवानी ने बताया कि नेताजी का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सचिव लता राजवानी ने बताया कि नेताजी ने देश लोगो को देश हित को सर्वाेपरी मानने की बात कही।इस अवसर पर महिला क्लब की कुसुम मोटवानी,ज्योति पारवानी, वर्षा माखीजानी, लक्ष्मी पारवानी,शिल्पी गुवालानी,हीना लखानी,दीक्षा पारवानी,भगवन्ती भगतानी,सत्ती देवी हरवानी, कुन्ती तोरानी सहित अन्य उपस्थित थी। काजल जेठवानी द्वारा केक काटकर सबको खिलाकर नेताजी की जयन्ति पर जन्म दिन के गीत सुनाकर  देश की आजादी में अपना योगदान करने वाले और आजादी के लिए आजाद हिन्द फौज का गठन करके देश को आजादी दिलाने वाले नेताजी सुभाष  चन्द्र  बोस की जयन्ति मनाइ गई। " alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक