अजमेर, 24 जनवरी। दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सूचना केन्द्र में दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने मतदाता दिवस आयोजन के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रथम आयोजन 25 जनवरी 2011 को किया गया था। इसका शुभारम्भ तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने किया था। मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर में 24 व 25 जनवरी को जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन रहेगा। इस प्रदर्शनी में मतदाता जागरूकता से जुड़े चित्रों एवं नारों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया को तकनीक ने सरल एवं सहज बना दिया है। मतपत्र से ईवीएम तक का सफर बहुत रोचक रहा है। इसे ही दर्शाने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। आजादी के बाद प्रथम आमचुनाव लम्बा चला था। वर्तमान में चुनाव आयोग इसे कुछ ही दिनों में पूर्ण करने मे सक्षम है। राज्य निर्वाचन आयोग भी ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक को 18 वर्ष का होने पर मत का अधिकार मिलता है। प्रत्येक व्यक्ति को सर्वप्रथम अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाना चाहिए। मतदाता को अपने वोट का समझदारी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। यह अधिकार के साथ साथ कर्तव्य भी है। भारत का लोकतंत्र विश्व में सबको राह दिखाने वाला है।
मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 13 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय बालिका सावित्री उच्च माध्यमिक विद्यालय की रिमझिम यादव ने प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक लोहाखान की तनीशा बानो तथा राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के शमीम खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें राजकीय मोईनिया इस्लामिया के नितेश पंवार प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर की कृष्णा विजयवर्गीय द्वितीय तथा महात्मा गांधी विद्यालय वैशाली नगर के करणीदान चारण तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुरस्कृत किया।
प्रदर्शनी के शुभारम्भ के पश्चात विद्यार्थियों एवं नागरिकों ने मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हीरालाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी डॉ. श्रीमती अर्तिका शुक्ला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री अजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रदर्शनी के प्रभारी श्री शलभ टण्डन थे। शुभारम्भ समारोह के दौरान मंच संचालन डॉ. राकेश कटारा ने किया।