राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज, अजमेर के प्रवेश द्वार नम्बर 1 में प्रवेश कर सिविल ब्लॉक के पीछे मैदान में पंचायत समिति मसूदा के वाहन पार्क होंगे। राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज के प्रवेश द्वार नम्बर 2 में प्रवेश कर कलेक्ट्रोनिक ब्लॉक के पीछे मैदान में पंचायत समिति श्रीनगर एवं अरांई के वाहन पार्क होंगे। इसी प्रकार मतदान दलों को वाहन आवंटन, रूटचार्ट, पीओएल के कूपन, वाहन लॉगशीट इत्यादि के वितरण हेतु वाहन पार्किंग स्थल के पास ही टेन्ट लगाकर व्यवस्था की जाएगी।
वाहनों की पार्किंग एवं वाहन आवंटन व्यवस्था