अजमेर, 12 जनवरी। जिले में सर्दी के प्रकोप एवं शीतलहर को देखते हुए 13 जनवरी से अग्रिम आदेश तक जिले के समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों के कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों के विद्यालय समय में परिवर्तन किया गया है।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस अवधि के दौरान विद्यार्थियों का विद्यालय समय प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक रहेगा। शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों को ठण्ड के प्रकोप से बचाने के लिए समस्त विद्यालयों को इस संबंध में पाबंद करेंगे।