विज्ञानं के कारण जीवन यापन हुआ सुलभ : शेखावत

अजमेर। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के सुदूर संवेदन एवं भू -सूचना विभाग तथा क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (पश्चिम) जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय समारोह का उद्घाटन आज  विश्वविद्यालय के स्वराज सभागार में अतिरिक्त जिला  सत्र न्याधीश डॉ शक्ति सिंह शेखावत के मुख्यातिथि में किया गया । इस समारोह के विशिष्ट अथिति अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर  सुरेश सिंधी व जिला शिक्षा अधिकारी देवी सिंह कच्छावा के अतिथ्य में किया गया  समारोह की   अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने की।


" alt="" aria-hidden="true" />



 सुदूर संवेदन एवं भू-सूचना विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सुब्रतो दत्ता ने बताया कि  तीन दिवसीय शताब्दी समारोह में अजमेर के लगभग 70 विद्यालयों व महाविद्यालयों के लगभग 3000 विद्यार्थी भाग ले रहेहै।   इस समारोह में विभिन्न  प्रतियोगिताएं जैसे भाषण, वाग्मिता, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजितकी जाएगी   इस दौरान विद्यार्थी अंतरिक्ष प्रदर्शनी का  अवलोकन  किया गया  समारोह में इसरो की कार्यप्रणाली की जानकारी भी दी जाएगी।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक