नई दिल्ली- अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य और उसके संचालन के लिए बने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक इसी महीने की 19 तारीख को उसके दिल्ली स्थित रजिस्टर्ड दफ्तर में होगी। ये दफ्तर रामजन्मभूमि विवाद से जुड़े वरिष्ठ वकील और ट्रस्ट के अहम सदस्य के परासरण के ग्रेटर कैलाश स्थित आवास में स्थित है। माना जा रहा है कि ट्रस्ट की पहली बैठक में ही अयोध्या में पवित्र राम मंदिर के निर्माण की तारीख की भी घोषणा की जा सकती है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते ही लोकसभा में ट्रस्ट के गठन की घोषणा की थी, जिसके ऐलान की मियाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आज समाप्त हो रही थी।
19 फरवरी को हो सकता है अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की तारीख का ऐलान