अजमेर पहुंचे कलन्दर, दरगाह में पेश की छड़ियां, दिखाए हैरतअंगेज करतब

महरौली से पैदल चलकर अजमेर पहुंचे कलन्दर, दरगाह में पेश की छड़ियां, दिखाए हैरतअंगेज करतब, देश मे अमन चैन की मांगी दुआ, कलंदरों की हाजरी से शुरू हुआ ख्वाजा का उर्स...



 अजमेर / सूफीसंत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती 808  वें उर्स का पैगाम देश के विभिन्न हिस्सों में देते रहे कलंदर मलंग आज  अजमेर पहुंचे और छड़ियों के जुलूस के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए दरगाह पहुंचे.. जहां उन्होंने छड़िया पेश कर दुआएं मांगी...


" alt="" aria-hidden="true" />
 दिल्ली के महरौली स्थित कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की दरगाह से छड़ियां लेकर पैदल रवाना हुए मलंग कलंदरों का  दल अजमेर पहुँच गया।


" alt="" aria-hidden="true" /> कलंदरों मलंगों ने गरीब नवाज के उर्स के पैगाम देने वाले परचम अर्थात छड़ियां हाथ में ली हुई थीं। कलंदरों का झुलूस आज ख्वाजा साहब के चिल्ले  से शुरू हुआ,


" alt="" aria-hidden="true" />जुलूस में कलन्दर हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए छड़ियां  लेकर दरगाह पहुंचें । छड़ियों के साथ निकलने वाले जुलूस में मलंग कलंदर हैरतअंगेज करतब पेश करते हुए चल रहे थे । कलंदरों का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया ।


" alt="" aria-hidden="true" /> गंज, देहली गेट, धानमंडी, दरगाह बाजार होते हुए यह जुलूस  दरगाह पहुंचा । दरगाह के निजाम गेट पर खुद्दाम ख्वाजा की ओर से कलंदरों मलंगों का स्वागत किया गया । इसके बाद कलंदरों ने अपनी छड़ियां दरगाह में पेश की और देश मे अमन चैन की दुआ मांगी..." alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार