अलग-अलग फांसी देने की याचिका पर दोषियों को कल तक देना होगा जवाब
दिल्ली / निर्भया मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई हुई। निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की इजाजत मांगने वाली केंद्र सरकार की इस याचिका पर सुनवाई 14 फरवरी तक टल गई है। वहीं, कोर्ट ने चारों दोषियों को केंद्र की याचिका का जवाब देने के लिए शुक्रवार तक का वक्त दिया है।