आम आदमी पार्टी (आप) भी बीजेपी की तर्ज पर मिस्ड कॉल के जरिए पार्टी का विस्तार कर रही है और नए सदस्यों को जोड़ रही है। दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पार्टी से जुड़ने वाले लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट करके दावा किया है कि दिल्ली में हमारी प्रचंड जीत के बाद 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़े हैं।
'आप' राष्ट्र निर्माण अभियान चलाकर नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ रही है। पार्टी लोगों से अपील कर रही है कि 'आप' से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।