दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अगर निर्भया मामले में चार दोषियों में से एक को राष्ट्रपति से माफी मिल जाती है तो बाकी दोषियों को नई दया याचिका करने का अधिकार मिल जाएगा। हाईकोर्ट ने बुधवार को चारों दोषियों मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार सिंह को एक साथ फांसी देने का फैसला देते हुए यह टिप्पणी की। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अगर चारों में से बचे दोषी पवन की दया याचिका स्वीकार हो जाती है तो क्या फिर से देश को निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ता देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा.....
एक दोषी को राष्ट्रपति से मिलती है माफी, तो बाकी दायर कर सकते हैं नई दया याचिका