महिलाओं का गैस पर रोटी बनाना दूभर हुआ
अजमेर / अजमेर में आज अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस द्वारा गैस सिलेंडरों के बढ़ते दामों को लेकर अजमेर के कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन किया। गैस सिलेंडर के दामों के बढ़ने से गृहणियों पर अतिरिक्त बोझ आ गया है इससे नाराज अनेक गृहणियों ने आज अजमेर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व में अजमेर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर चौराहे पर खाली सिलेंडर और चूल्हा रखकर अपना रोष प्रकट किया। " alt="" aria-hidden="true" />
सबा खान ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर की दर बढ़ाने से महिलाओं का गैस पर रोटी बनाना दूभर हो गया है। अब तो ऐसा लग रहा है की केंद्र सरकार गरीब महिलाओं को वापस चूल्हे पर रोटी बनाने के लिए मजबूर करने पर तुली हुई है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमारी तुलसियानी , रागिनी चतुर्वेदी ,मंजू बाला , भावना मेघवंशी , रेनू मेघवंशी , अरुणा कच्छावा शहनाज आलम , संगीता बंजारा , निशा जेसवानी ज्योति कर्मणानि शाहिदा बेगम सहित अनेक महिलाएं और अजमेर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन भी मौजूद रहे। " alt="" aria-hidden="true" />