अजमेर, 27 फरवरी। जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर पाक जायरीनों को केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से दरगाह तक लाने व लेजाने की व्यवस्था के लिए एडीए के उपायुक्त इन्द्रजीत सिंह को प्रभारी नियुक्त किया है। वे सम्पर्क अधिकारी पाक जायरीन एवं मुख्य सम्पर्क अधिकारी पाक जायरीन से सम्पर्क/समन्वय स्थापित कर जायरीनों को विद्यालय से दरगाह तक लाने लेजाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक को भी निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन एडीए के उपायुक्त इन्द्रजीत सिंह से सम्पर्क स्थापित कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।