जगपुरा से भाटोलाव सड़क को स्वीकृति, हजारों लोगों को होगा फायदा

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के प्रयास लाए रंग


अजमेर, 20 फरवरी। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के प्रयासों से राज्य सरकार ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जगपुरा से भाटोलाव सड़क के निर्माण को मंजूरी दी है। यह सड़क 62.78 लाख रुपए की लागत से बनेगी। क्षेत्र के हजारों लोगों को इससे राहत मिलेगी।


केकड़ी क्षेत्र में अजमेर कोटा मार्ग पर सड़क खराब होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन परेशानी झेलनी पड़ रही थी। ग्रामीणों की मांग पर चिकित्सा मंत्री डॉ र्शमा ने वादा किया था कि जल्द ही इस र्माग पर नई सड़क बनेगी। चिकित्सा मंत्री के प्रयासों से कृषि विपणन विभाग ने जगपुरा से भाटोलाव बालाजी तक नई सड़क को मंजूरी दी है। यह सड़क किसान पथ योजना के तहत बनेगी। इसके निर्माण में 62 लाख 78 हजार रुपए का र्खच आएगा। इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। सड़क निर्माण से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने सड़क स्वीकृति पर चिकित्सा मंत्री का आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया है।


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक