नेत्रहीन क्रिकेट खिलाडियों को खाद्य सामग्री करी भेंट

द स्मार्ट अजमेरियन संस्था का सामाजिक सरोकार 


सारथी संवाददाता। द स्मार्ट अजमेरियन संसथा अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि अजमेर मे नेत्रहीन क्रिकेट खिलाड़ियों की क्रिकेट प्रतियोगिता पारस मल ट्राँफी दिनांक 20 फरवरी से 24 फरवरी तक मेयों गर्ल्स काँलेज मे आयोजित होने जा रही है। प्रतियोगिता में  भारत के विभिन्न प्रदेशों से राजस्थान, गोवा, मध्य प्रदेश और गुजरात के  नेत्रहीन 80  खिलाड़ी शिरकत करेंगे।  इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ीयों के खाने पीने की व्यवस्था द स्मार्ट अजमेरियन संस्था अजमेर द्वारा की गई जिसमे 50 किलो आटा, 15 किलो खाने का तेल, 25 किलों पौहे और 10 किलो सुजी उपलब्ध कराई। 


" alt="" aria-hidden="true" />


राजस्थान क्रिकेट टीम के मैनेजर मनोज कुमार व महासचिव इस्माइल अली ने खुशी जाहिर करते हुए कहाँ द स्मार्ट अजमेरियन समय समय पर नेत्रहीन छात्रों की सेवा करती है।  कार्यक्रम का संचालक दीपा पारवानी ने किया।  अतं मे अविनाश शर्मा ने सभी को धन्यवाद किया  इस अवसर संस्था के गुलजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश के शर्मा, निखिल टंडन, दीपा पारवानी, अविनाश शर्मा राजस्थान नेत्रहीन क्रिकेट टीम के मैनेजर मनोज कुमार शर्मा,वार्डन गणेश लाल पटवा और पूखाराम मौजूद थे।  



Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार