प्रधान मंत्री की तरफ से दरगाह में चादर पेश
अजमेर में महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 808 वे उर्स मेला के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजी गई सुनहरी मखमली चादर आज ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर पेश की गई -----
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में मौजूद प्रतिनिधि मंडल आज प्रधान मंत्री मोदी की चादर लेकर दरगाह पहुंचे --- यहाँ ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर सुनहरी मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर देश में अमन चैन की दुआ की , और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सन्देश पढ़कर सुनाया !
पी एम मोदी का सन्देश केंद्रीय मंत्री नकवी ने पढ़कर सुनाया --- दरगाह की अंजुमन कमेटी ने दस्तार बंदी कर तबर्रुख भेंट किया ---- इस अवसर पर मुख़्तार अब्बास नकवी के साथ अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान खुद्दाम हजरत ख्वाजा साहब (र. अ.) के सैयद हाजी वसीमुद्दीन चिश्ती भी साथ थे।