आराध्य झूलेलाल का स्मृति चिन्ह किया भेंट
सारथी संवाददाता। राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री व प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का अजमेर आगमन पर सिंधी समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
" alt="" aria-hidden="true" />
अजमेर सिंधी समाज कि ओर से सोना धनवानी ने सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झुलेलाल जी का मोमेंटो भेंट किया। इस अवसर पर सोना धनवानी, रशिम हिगोरानि, प्रकाश भोजवानी, हरिराम कोढवानी, शिव कुमार भागवानी, ईशवर टहलयानी, कमल कृपलानी, लक्ष्मण तौलानी, हरीश लखयानी, गिरीश आसनानी, चन्द्र केसवानी, चेलाराम, दीपा पारवानी सहित समाज के कई लोगों मौजूद थे।