रलावता के मुख्य आतिथ्य में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फायसागर का वार्षिकोत्सव संपन्न

मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह रलावता ने किया नव निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण 


अजमेर।  राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, फायसागर (सिने वर्ल्ड के सामने), अजमेर के प्रागंण में विद्यालय परिवार द्वारा वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान सामारोह एवं कक्षा 12वी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि अजमेर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, महेन्द्र सिंह रलावता ने कार्यक्रम में शिरकत की एवं विद्यालय परिसर में नवनिर्मित कक्षा-कक्ष का लोकार्पण किया।


" alt="" aria-hidden="true" />


विद्यालय परिवार द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होनहार छात्राओ को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं आगन्तुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गयेकार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रलावता जी ने सर्वप्रथम भामाशाह श्रीमती शान्ति देवी जी एवं अन्य भामाशाहो का आभार व्यक्त किया एवं बालिका शिक्षा हेतु उनके द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की, गौरतलब है कि भामाशाह श्रीमती शांति देवी  के द्वारा विद्यालय परिसर में नवीन कक्षा-कक्ष का निर्माण करवाया गया है रलावता ने प्रधानाचार्या एवं समस्त स्कूल स्टाफ को बेहतरीन आयोजन हेतु सादुवाद प्रेषित किया, समस्त भामाशाहो का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।


 


प्रधानाचार्य मन्जु डिडवानिया द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय के इतिहास व उप्लब्धियों के साथ-साथ विद्यालय में भामाशाहों द्वारा किये जा रहे विकास कार्य का उल्लेख करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कियाकार्यक्रम में 3 वर्षीय बालिका सुश्री आलिया द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के जीवनी पर शानदार कविता सुनाकर कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति मय कर दिया।


रलावता ने विद्यालय विकास हेतु की 5100 रूपये की राशि भेंट 


मंच संचालन राजेन्द्र सारस्वत व मीना शर्मा द्वारा किया गया समारोह में भामाशाह श्रीमती शांति देवी पालीवाल, सतीश वर्मा, आनन्द कंदोई, एस.आर. पाराशर, विजय सैनी, निर्मल टांक को माला एवं प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि रलावता  द्वारा विद्यालय विकास हेतु 5100 रू की राशि एवं राजेन्द्र व्यास जी द्वारा 1100 रू की राशि प्रदान की गई।


कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं अजमेर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी, महेन्द्र सिंह रलावता के साथ अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार जाटव, विशिष्ट अतिथि पुर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, करतम मीणा, डॉ. अनुराग रलावता, केन्द्रीय कारागाह समिति सदस्य, जयंशकर चौधरी, घनश्याम पंचौली, जितेन्द्र चौधरी, सुखराम, केन्द्रीय कारागाह समिति सदस्य, अहमद हुसैन, चन्द्रप्रकाश शर्मा, हेमेन्द्र सिंह मऊ, नमन जैन, विवेक कडवा आदि उपस्थित रहे।  



Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार