सभी गैस कम्पनियां डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदामों की नियमित जांच कर सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चत करावें -जिला कलक्टर
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने सभी गैस कम्पनियों को उनके डिस्ट्रीब्यूटर के गोदामों की नियमित जांच कराने, नियमित मॉनिटरिंग व्यवस्था एवं सुरक्षा मानकों की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर्स व डिलीवरी मैन्स को व्यापक रूप से प्रशिक्षण देने एवं उपभोक्ता द्वारा आपात स्थिति में संपर्क हेतु कस्टमर केयर व आपातकालीन दूरभाष नंबर 1906 के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं। 

 

डॉ.जोगाराम ने ये निर्देश गुरूवार को जिला कलक्टे्रट में एलपीजी गैस कम्पनीज के कार्यों की मॉनिटरिंग एवं गैस सिलेंडरों के सुरक्षा मानकों के सम्बन्ध में गैस कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में दिए। जिला कलक्टर ने उन्होंने खराब गुणवत्ता के सिलेंडर्स उपभोक्ताओं तक पहुंचने की स्थिति में सुधार के लिए गुणवत्ता जांच को और बेहतर  करने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्पनियों से संदलित खराब सिलेंडर्स की रिपोर्ट भी देने को कहा। 

Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक