सहायक निदेशक ने दिए उत्पादकता गुर अनुपयोगी वस्तु को उत्पाद में बदलना कारगर

अजमेर । आज विश्वस्तर पर निर्माण के क्षेत्र बड़े परिवर्तन हो रहे है । हम भी इससे अछूते नही है ।  अपने हुनर का आप कितना अधिकाधिक सदुपयोग कर सकते है, आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर है । देश मे रोजगार एवम पर्यावरण की सुरक्षा के साथसाथ उत्पादकता में वर्द्धि, मानव श्रम के साथ रोजगार बढ़ाना, बेकार को उपयोगी उत्पाद में बदलना मुख्य ध्येय है । जो भारतीय अर्थव्यवस्था के अनुरूप हो । उक्त उद्धार जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक डी एन माथुर ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा कोटड़ा स्थित सावन सी से स्कूल के सभागार में राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में कहे ।

" alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />

प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धमेंद्र शर्मा ने कहा कि  समाज के आर्थिक विकास को आगे ले जाने के लिए रोजगार सृजित करना, मानव श्रम को बढ़ाना , उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग , अपशिष्ट को उपयोगी बनाना आज की महती आवश्यकता है ।  कार्यक्रम संयोजक लायन कैलाश अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों ने चित्रकला एवम आलेख पर अपने विचार उकेरे ।  सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को सहायक निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया । बच्चो ने अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी एवम उपयोगी चीजे बना कर अपनी कला को प्रदर्शित किया । अंत मे शाला निदेशक हरीश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर लायन आभा गांधी, लायन अनिता शर्मा, लायन सुनील शर्मा , लायन राजेन्द्र गांधी सहित शाला स्टाफ मौजूद था ।


Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक