उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुख्यातिथ्य में देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा का किया गया अनावरण
मोइनिया इस्लामिया स्कूल प्रांगण में विशाल आम सभा आयोजित
" alt="" aria-hidden="true" />
अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के मुख्यातिथ्य में अजमेर स्टेशन रोड स्थित इन्दिरा गाँधी स्मारक पर भारत रत्न, देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया साथ ही साथ स्टेशन रोड स्थित मोइनिया इस्लामिया स्कूल प्रांगण में आयोजित आम सभा को पायलट ने सम्बोधित कर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया। जनसभा में सचिन पायलट ने अजमेर शहर की जनता का अभार जताया और कहा कि 2009 में यहाँ से सांसद और केबिनेट मंत्री रहकर अजमेर शहर का विकास करने में भागीदारी निभाने का जो अवसर प्राप्त हुआ था उसी प्रकार उपमुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए शहर के विकास कार्यो को उतनी ही गर्मजोशी के साथ निभायेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता ने किया
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का आभार व्यक्त, सभा को किया सम्बोधित
आम सभा में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव, महेन्द्र सिंह रलावता ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम सचिन पायलट का अभार व्यक्त किया के आज वर्षों से मेरे एवं अजमेर के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओ के संघर्ष को उचित स्थान मिला है।अजमेर के समस्त कांग्रेसजन की दिली इच्छा के अनुरूप "आर्यन लैडी ऑफ इंडिया” श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी की मूर्ति अजमेर में स्थापित हो उस सपने को साकार किया है। रलावता ने पीसीसी चीफ सचिन पायलट को धन्यवाद दिया के जिस प्रकार उन्होने अपने अजमेर सांसद कार्यकाल के समय जो अजमेर को सौगाते दी ठीक उसी प्रकार आज भी पायलट अजमेर को अपना गृह जिला मानकर विकास रूपी रथ को आगे बढ़ा रहे है। रलावता ने कहा उन्होने अपने जैसे आम कार्यकर्ता को विगत विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी बना कर भेजा एवं पूर्व में अजमेर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष पद की अतिमहत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी, रलावता ने पायलट को विश्वास दिलाया की अजमेर के विकास एवं अजमेर की जनता जर्नादन की सेवा में कोई कसर नही छोडेगे साथ ही साथ संगठन में नई उर्जा का संचार करने हेतु संकल्पबद्व रहकर कार्य करते रहेंगे।
इंदिरा गाँधी की मूर्ति हेतु रलावता ने 2.25 लाख रूपये की राशि कराई थी जमा
गौरतलब है कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता ने इन्दिरा गाँधी जी मूर्ति हेतू, स्वयं ने लगभग 2.25 लाख रूपये की राशि एडीए में जमा करवाई थी। इसके बाद भी लम्बे संघर्ष और इंतजार के बाद आज आखिरकार वो एतिहासिक क्षण आ ही गया जिसमे इन्दिरा गाँधी की मूर्ति का अनावरण सचिन पायलट के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ।
पीसीसी सचिव महेन्द्र सिंह रलावता के आहवान पर भारी संध्या में कांग्रेसजन हुए उपस्थित अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पीसीसी सचिव, महेन्द्र सिंह रलावता के आहवान पर उत्तर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो से भारी संख्या में आये कार्यकर्ताओ ने एवं पदाधिकारियों ने मोइनिया स्कूल प्रागण में आयोजित आमजनसभा में भाग लिया साथ ही साथ इन्दिरा गाँधी जी की मूर्ति अनावरण समारोह के एतिहासिक क्षण के साक्षी बने। आमजनसभा में लगभग 50 बसे एवं लगभग 50 चौपहिया वाहनों के माध्यम से कार्यकर्ता सभा स्थल पहुँचेआमजनसभा में राजेन्द्र नरचल,जय गोयल, शक्ति सिंह रलावता, अब्दुल रशीद, डॉ. अनुराग रलावता, जय शंकर चौधरी, मनीष कश्यप, अहमद हुसैन, नमन जैन, हेमेन्द्र सिंह मउ, हेमन्त जोधा, इन्द्राज गुर्जर, रूप सिंह, मुस्ताक चीता, हमीद चीता, कमल बैरवा,जितेन्द्र चौधरी,महेन्द्र जोधा,विवेक कडवा,बदरूदीन,प्रताप यादव,मुनीर तम्बोली,नवाब मुखत्यार,जहीर कुरैशी,सूरज गुर्जर,पिन्टू साँखला,रामसिंह सेन,निक्की तुनवाल,राजवीर सिंह (प्रताप नगर),गणेश चौहान,विष्णु भाटी,नौरत गुर्जर,दीनदयाल शर्मा,सुलतान सिंह,दीनदयाल पंवार,धर्माराम गुर्जर,चन्द्रप्रकाश शर्मा,मुकेश राठौड,देवेन्द्र चौधरी,मुस्ताक चीता,हमीद चीता,अब्दुल रशीद, शंकर गुर्जर,शिवराज गुर्जर,नारायण गुर्जर,गोपाल सिंह पंवार,छोटू सिंह रावत,रज्जाक खान आदि पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।