वन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगाये गये 77.87 लाख पौधे -वन मंत्री
जयपुर, 28 फरवरी। वन मंत्री  सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को विधान सभा में बताया कि कि वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करवाया जाता है। इसके अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा भी जिले के अन्य विभागों के सामंजस्य से पौधारोपण का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में वर्ष 2019- 20 में 16582.16 हैक्टेयर क्षेत्र में 77.87 लाख पौधे लगाये गये हैं।

 

इससे पहले वन मंत्री ने विधायक बाबूलाल नागर के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि जिला कलेक्टर जयपुर द्वारा वर्षा ऋतु में जयपुर जिले में सघन वृक्षारोपण कार्य करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। 

 

उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष बजट उपलब्धतानुसार वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण करवाया जाता है और इसके साथ साथ जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित करवाकर जिले के अन्य विभागों को भी उनके संसाधनों को देखते हुए पौधारोपण के लक्ष्य दिये जाते हैं, इसके अतिरिक्त वन महोत्सव, एन.जी.ओ. के मार्फत भी पौधारोपण करवाया जाता है। 

Popular posts
बाहर से आने वाला प्रत्येक व्यक्ति होगा क्वारेंटाइन-जिला कलक्टर जिला स्तरीय क्वारेंटाइन समिति की बैठक पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे अफसर सांसद एवं विधायकों ने दिए सुझाव, सभी व्यवस्थाएं रखें सुचारू
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पहुंचाई जिले के कोरोना योद्धाओं को मदद
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार