यूपी बोर्ड की 18 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
सहारनपुर/ यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की 18 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जिलाधिकारी आलोक पांडे की अध्यक्षता में इन तैयारियों का जायजा लिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण दूबे ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर, जनरेटर, पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।