दुकान से ग्राहक के रूपये चुराकर भागते शातिर चोर व्यापरियों के हत्थे चढ़ा

शहर का व्यस्ततम बाजार कैसर गंज एक बार फिर बना शातिर चोर का निशाना


अजमेर। शहर के भरी चहल पहल एवं व्यस्ततम बाजार कहे जाने वाले कैसर गंज में आज फिर शातिर चोर ने अपना हाथ साफ़ किया।  


" alt="" aria-hidden="true" />


कैसरगंज व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रमेश जैन एवं सचिव जय गोयल ने बताया कि आज दोपहर तक़रीबन 1 बजे कैसर गंज पुलिस चौकी रोड स्तिथ अशोका ऑटोमोबाइल्स की दुकान पर एक ग्राहक द्वारा दूकानदार को जब रूपये देने के लिए निकले तो वह खड़े शातिर चोर ने उसके रुपयों पर झपट्टा मार वहां से भागने लगा। 


" alt="" aria-hidden="true" />


किन्तु ग्राहक के शोर मचने पर बाजार के दुकानदारों ने चोर का पीछा कर उसे तक़रीबन 8 से 10 हज़ार रुपयों सहित धर दबोचा। पकडे जाने पर शातिर चोर पागलपन और बोल नहीं सकने का बहाना करने लगा जिसे व्यापारिओं ने कैसर गंज पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने बतया की पुलिस द्वारा मामले की जान करी जा रही है।  


शातिर चोर पूर्व में भी इसी बाजार में कर चूका वारदातें 


गैरतलब है की व्यापारियों का कहना है की यही शातिर चोर 5 दिन पहले होली पर भी महेश मिष्ठान भंडार पर किसी ग्राहक का मोबाइल छीनकर भागते हुए पकड़ा था तथा 3 माह पूर्व भी अशोका ऑटोमोबाइल्स की दुकान पर ही एक ग्राहक के रूपये छीनते  हुए पकड़ा गया था।   



Popular posts
कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता 2 सितम्बर है अंतिम तिथि विजेताओं को मिलेगे 5 हजार रूपये तक के पुरस्कार
ऑनलाईन लोक अदालत में प्रकरण का निस्तारण होने पर निम्न फायदे है
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अजमेर लम्बी छुट्टी से लौटे डिस्कॉमकर्मियों को देना होगा हैल्थ सर्टीफिकेट-भाटी दो अधिकारियों के निधन के बाद निगम ने बढ़ाई सतर्कता अब अधिकारियों से मिलने का होगा तय समय पब्लिक डीलिंग कार्यालयों में फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य सभी उपाय अनिवार्य
प्रथम ऑनलाईन लोक अदालत में अजमेर अग्रणी
मुख्यमंत्री राहत कोष के प्रकरणों पर करें त्वरित कार्यवाही-जिला कलक्टर राजस्व अधिकारियों की वीसी के माध्यम से ली बैठक