शहर का व्यस्ततम बाजार कैसर गंज एक बार फिर बना शातिर चोर का निशाना
अजमेर। शहर के भरी चहल पहल एवं व्यस्ततम बाजार कहे जाने वाले कैसर गंज में आज फिर शातिर चोर ने अपना हाथ साफ़ किया।
" alt="" aria-hidden="true" />
कैसरगंज व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रमेश जैन एवं सचिव जय गोयल ने बताया कि आज दोपहर तक़रीबन 1 बजे कैसर गंज पुलिस चौकी रोड स्तिथ अशोका ऑटोमोबाइल्स की दुकान पर एक ग्राहक द्वारा दूकानदार को जब रूपये देने के लिए निकले तो वह खड़े शातिर चोर ने उसके रुपयों पर झपट्टा मार वहां से भागने लगा।
" alt="" aria-hidden="true" />
किन्तु ग्राहक के शोर मचने पर बाजार के दुकानदारों ने चोर का पीछा कर उसे तक़रीबन 8 से 10 हज़ार रुपयों सहित धर दबोचा। पकडे जाने पर शातिर चोर पागलपन और बोल नहीं सकने का बहाना करने लगा जिसे व्यापारिओं ने कैसर गंज पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने बतया की पुलिस द्वारा मामले की जान करी जा रही है।
शातिर चोर पूर्व में भी इसी बाजार में कर चूका वारदातें
गैरतलब है की व्यापारियों का कहना है की यही शातिर चोर 5 दिन पहले होली पर भी महेश मिष्ठान भंडार पर किसी ग्राहक का मोबाइल छीनकर भागते हुए पकड़ा था तथा 3 माह पूर्व भी अशोका ऑटोमोबाइल्स की दुकान पर ही एक ग्राहक के रूपये छीनते हुए पकड़ा गया था।